इटावा। इटावा के भर्थना स्टेशन पर मंगलवार को सुबह एक ऐसी दुर्घटना होते-होते टल गई जिसमें मौत हार गई और जिंदगी मुस्कुरा उठी। इसके साथ ही यह कहावत चरितार्थ हो गई “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”। यहां एक यात्री ट्रेन में चढ़ते वक्त, ट्रेन के नीचे आ गया। जब तक लोगों को इसकी जानकारी हुई तब तक पूरी ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई। ट्रेन गुजरने के बाद यात्री को सकुशल देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इस घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह पौने 9 बजे प्लेट फार्म नंबर 2 पर आगरा से चलकर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान एक रेल यात्री हड़बड़ाहट में ट्रेन में चढ़ने के दौरान अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। इसी बीच ट्रेन पर चल पड़ी। जब तक लोगों को मालूम चला ट्रेन ने देखते ही देखते अपनी रफ्तार बढ़ा दी। ऐसे में पूरी ट्रेन नीचे गिरे यात्री के ऊपर से गुजर गई और उसे एक खरोंच भी न आई। ट्रेन गुजरने के बाद यात्री ने ईश्वर को धन्यवाद किया। मौत को हराकर मुस्कुराती जिंदगी को देखने व हालचाल जानने वालों का मजमा लगा रहा। बेचारा यात्री  जान बची लाखों पाए की तर्ज पर भगवान का आभार व्यक्त करता हुआ चला गया।