झांसी। 5 सितंबर को ऑपरेशन मिशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ आरक्षक ओम प्रकाश सील चेकिंग ड्यूटी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर मौजूद था कि प्लेटफार्म 03 से गाड़ी नंबर 12642 करीब 11:45 बजे चलने लगी। इसी दौरान एक यात्री ने स्लीपर कोच में चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की। इस चढ़ने की कोशिश में वह नीचे गिरने लगा तभी आरक्षक ओमप्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दौड़कर उक्त यात्री की जान बचा कर कोच में चढ़ाया। इसके बाद गाड़ी गंतव्य को रवाना हो गई इसलिए यात्री का नाम पता नहीं लिया जा सका परंतु आरक्षक ओमप्रकाश का यह बहादुरी भरा कार्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरक्षक के जीवन रक्षक बनने की सभी ने सराहना की।