वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी ने किया सैलून का उद्घाटन

झांसी। कलर्स ब्यूटी सैलून यूनिसेक्स सिटी ब्रांच का पुनः शुभारम्भ मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी, जीवन संगिनी सपना गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी, सपना गुप्ता, सैलून संचालक रूपेश कुदरिया, रचना कुदरिया ने गणेश वंदना कर पुष्प अर्पित किए। डॉ संदीप सरावगी, सपना गुप्ता एवं अतिथियों ने यूनिसेक्स सैलून का भ्रमण किया। संचालक रूपेश कुदरिया, रचना कुदरिया एवं तान्या गुप्ता ने कहा कि एक ब्यूटीशियन का काम यूं तो ग्राहकों के हिसाब से उनके चेहरे को खूबसूरत लुक देना होता है, लेकिन चेहरे को खूबसूरत बनाने के पीछे जो प्रक्रियाएं, यानी काम किए जाते हैं। इनमें खासतौर पर ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेंहदी, अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर एवं आकर्षक ऑफर संबंधी समस्त जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज डॉ. समाजसेवी ने बताया कि कलर्स ब्यूटी सैलून एवं यूनिसेक्स सलून संचालक रूपेश कुदरिया, रचना कुदरिया,एवं तान्या गुप्ता पहले भी लोगों को सैलून संबंधी समस्त सर्विसेज देते आये हैं। संघर्ष सेवा समिति एवं कलर्स ब्यूटी सैलून के संयुक्त सार्थक प्रयास से पहले भी कई गरीब असहाय बहनों को उनके विवाह अवसर पर निःशुल्क ब्राइडल मेकअप एवं आकर्षक उपहार प्रदान किये जा चुके हैं और आगे भी ये प्रयास निरन्तर जारी रहेगा इस मौके पर आलम खान, विनोद परिहार, मनीष वर्मा, सोनिया शर्मा, पूजा कुशवाहा, कुंती जतारिया, दिव्या अरोरा, नगमा खान, निधि मिश्रा, डिप्टी गोयल, नैंसी लिखार, मोहनी कुशवाहा, राजा, राजकुमारी एवं समस्त सैलून स्टाफ मौजूद रहा।