Jhansi। झांसी विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल द्वारा नगर में 2 स्थलों पर अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया जिसमें एक निर्माण नामदेव स्थल बड़ागांव गेट बाहर, मरघट के पीछे झांसी द्वारा लगभग 250.00 वर्गमी के भूखण्ड पर किया जा रहा था जिसमें उनके द्वारा बेसमेन्ट व भूतल पर 4 दुकानों का निर्माण किया गया है जिसका अभी कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है।
इसी प्रकार विजय सरावगी स्थल- भोजला, बूढ़ा, झांसी द्वारा लगभग 3000.00 वर्गमी. भूमि के आंशिक भाग पर बेसमेंट एवं भूतल पर कॉलमों का निर्माण किया जा रहा था जिसका अभी कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है जिनको सील कर दिया गया। प्रकरण में सुनवाई उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये जायेंगे।
उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सर्वेश दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया है कि अनाधिकृत निर्माण न करें अपने भूखण्ड के मानचित्र स्वीकृत करा लें जिससे उनको कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल में जितेन्द्र सिंह सहरवार, प्रवर्तन प्रभारी देवबचन राम, सहायक अभियन्ता विनीत शर्मा, अवर अभियन्ता निमीष गुप्ता, अवर अभियन्ता सुखवीर सिंह, अवर अभियन्ता एवं स्टाफ व
पुलिसबल के साथ उपस्थित रहे।