एससीआरएमयू को लगा तगड़ा झटका

झांसी। एनसीआरईएस की मंडलीय सभा में रेल कर्मियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान मुख्य अतिथि महामंत्री आरपी सिंह व अध्यक्ष वीजी गौतम की मौजूदगी में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच NCRMU छोड़ कर 150 कर्मचारियों ने एनसीआरईएस की नीतियों व कार्यशैली में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की।

रेलवे झांसी मंडल के प्रमुख मजदूर नेता मनोज जाट व तेज सिंह मीणा और सुनील पुरोहित झांसी ने अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ आज एनसीआरएमयू छोड़कर एनसीआरईएस की सदस्यता ग्रहण की।

इस सभा में NCRMU को छोडकर झांसी मंडल के प्रमुख मजदूर नेता मनोज जाट, तेज सिंह मीणा, सुनील पुरोहित, हरिमोहन शर्मा, प्रदीप सुडेले, निधी सुडेले, मनमोहन सिंह, सुनील यादव, संजय तिवारी, सुनील मिश्रा, संजीव यादव, दीपक अग्रवाल, अयाज खान, अतीश मिश्रा, अमृत बाल, राहुल गुप्ता, सुरेन्द्र महतो, अंजलि रायकवार, कीर्ति ठाकुर, भारती सिंह, धीरज श्रीवास्तव, अतीश मिश्रा, मुडिया यादव, अंकित भारद्वाज, राजीव राजपूत, पूजा नगायच, गुलशन, मुकेश, शुभम, बलराम मीणा, विष्णु यादव, मन, मोहित, सामान् राजेश, सतीश, साहू, मिथुन, राम मिलन, अजब सिंह, प्रमोद कुमार, गुरुदयाल, नारायण, राम गोपन लोधी, नरेन्द्र झा मुकेश यादव, राजेश मीणा, एकता यादव सहित लगभग 150 कर्मचारियों ने N.C.RES की सदस्यता ग्रहण की। महामंत्री आरपी सिंह, अध्यक्ष वीजी गौतम, का अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल आदि ने संघ का पट्टा पहना कर स्वागत किया।