युवा समाजसेवी उद्यमी संदीप सरावगी आक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव भेजा

झांसी। कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन के अभाव में मरीजों की टूटती सांसें व परिजनों की टूटती आस को बचाने के लिए जहां कई समाजसेवी अपने अपने तरीके से रात दिन एक कर कर पीड़ितों की सेवा में जुटे हुए हैं । ऐसे में नगर के युवा समाजसेवी उद्यमी संदीप सरावगी ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए झांसी में प्लांट लगाना चाहते हैं इसके लिए सरकार उनकी मदद करें।

सरकार को भेजे प्रस्ताव में उन्होंने कहा कि वह वीरांगना की नगरी झांसी नगर में वर्तमान में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए इस क्षेत्र में सेवा दान करना चाहते हैं। उनका कहना है कि झांसी मेडिकल कॉलेज क्षेत्र या सिविल हॉस्पिटल तक कही दूर से ऑक्सीजन लाने ले जाने में लोडिंग/अनलोडिंग करने में बहुत समय व्यर्थ जाता हैं और समय रहते ऑक्सिजन की पर्याप्त पूर्ति भी नहीं हो पा रही है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने  झांसी के कमिश्नर एवं जिलाधिकारी से आग्रह किया है की पीएम केयर फंड द्वारा उन्हें मेडिकल क्षेत्र में प्लांट हेतु जमीन उपलब्ध करा दी जाए। इसके साथ ही यह स्वीकृति दी जाये की सरकारी अस्पताल, प्लांट से निर्मित ऑक्सीजन के सीधे उपयोग कर्ता होगें। इसके पश्चात प्रशासन जितनी भी क्षमता के सिलेंडर वाला प्लांट लगाने की सेवा देगा उतनी क्षमता का प्लांट अवश्य लगायेंगे। इससे कुछ युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा और कम से कम समय मे जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि इस सेवा का उन्हें मौका मिलता है तो वह स्वयं को धन्य समझेंगे कि इस आपातकालीन स्थिति में लोगो की सहायता के लिए वह निमित्त बन सके।

“जान भी बचेगी
घर भी बचेंगे
अगर हम सब मिलकर साथ चलेंगे”।
बहुत बहुत धन्यवाद।