– बैंकर्स कालोनी में गौरी शंकर दुबे व अंचल अडजरिया के आवास पर धीरेन्द्र शास्त्री का हुआ भव्य स्वागत

झांसी। गुरूवार की दोपहर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महाराज अचानक झांसी प्रवास के दौरान बैंकर्स कॉलोनी स्थित गौरीशंकर दुबे, राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया तथा मानस दुबे के आवास पर जा पहुँचे। अचानक से बागेश्वर महाराज के आगमन की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। भारी भीड़ की संभावना के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में आ गया।

बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का अंचल अडजरिया के आवास पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। लगभग साढ़े तीन घंटे रुककर बागेश्वर पीठाधीश्वर ने अपने भक्तों को दर्शन दिये। इस दौरान उन्होंने अंचल अडजरिया से राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा सनातन धर्म की प्रगति के लिए किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने अंचल से हिंदू धर्म का तेजी से प्रचार प्रसार किये जाने का आह्वान किया। झाँसी में लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रवास के पश्चात पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ओरछा में दिव्य दरबार के लिए रवाना हो गये। इस अवसर पर गौरी शंकर दुबे, अनिल अडजरिया, संगम दुबे, मानस दुबे, पिंटू, सौरभ, दीपू मिश्रा, शैलेन्द्र अडजरिया, मानस द्विवेदी, सौरभ पस्तोर, हेमंत पस्तोर, बंटी समाधिया, अमित पचौरी, संजीव दुबे, शिवम तिवारी, करन राजपूत सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।