झांसी। इलाहाबाद- झांसी शिक्षक एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने लखनऊ शिक्षक एएमएलसी उमेश द्विवेदी के साथ लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान डॉ तिवारी ने विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण की मांग उठाई। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मांग उठाई ताकि यहां के शिक्षकों की छोटी- छोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही तत्काल दूर किया जा सके । मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।