झांसी। गुरुवार को झांसी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वितीय में डीएम के निरीक्षण के दौरान सात लोगों की गिरफ्तारी होने से आक्रोशित दस्तावेज लेखक व तहसील के अधिवक्ता शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। इसके कारण पुरानी तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम व द्वितीय में कामकाज ठप बना रहा। लगभग 100 रजिस्ट्रियां नहीं हो पाईं। इससे निबंधन विभाग को एक ही दिन में लगभग एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो गया। इसके बाद शनिवार को भी हड़ताल जारी रही। दरअसल, शुक्रवार को सुबह से ही सभी हड़ताल पर रहे। पुरानी तहसील के अधिवक्ता भी दस्तावेज लेखकों के समर्थन में काम से विरत रहे।

इस दौरान पुरानी तहसील परिसर में दस्तावेज लेखकों ने धरना-प्रदर्शन भी किया। बाद में कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर संजय बाजपेयी, विवेक बाजपेयी, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, राजेश सिंह, राजू खन्ना, प्रताप सिंह, राकेश सेन, अखिलेश शर्मा, गौरव अग्रवाल, आलोक खरे, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे। दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रहने से फिर लाखों के राजस्व की क्षति की संभावना है।

रजिस्ट्री कार्यालय में डीएम ने पकड़े 7 दलाल सलाखों में, 2  विटनेस पाए जाने पर छूटे
गुरुवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा झांसी उप निबन्धक कार्यालय, सदर द्वितीय, के औचक निरीक्षण में कार्यालय में उपस्थित व्यक्तियों से वार्ता करते हुए जांच की गई तो नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव द्वारा 9 दलाल पकड़े। जांच दौरान पकड़े गए 9 व्यक्तियों में 2 व्यक्ति विटनेस के रूप में पाए गए जो निर्दोष थे, शेष अन्य 7 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।  निरीक्षण के समय अपर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार खनिज घनश्याम आदि उपस्थित रहे।