झांसी। बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान में कैरियर काउंसलिंग पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें अतिथि विद्वान अधिवक्ता अरुण दिक्षित ने छात्र छात्राओं को विधि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किया ।

इस कार्यशाला मैं एलएलबी एवं बीए एलएलबी के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। छात्रों एवं छात्राएं को अधिवक्ता सरकारी अधिवक्ता एवं कंपनी में विधि अधिकारी बनने के संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने अनेक प्रश्न अधिवक्ता एवं शिक्षकों से किए जिसका उचित उत्तर दिया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता विधि विभाग के समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने की। इस दौरान संस्थान के शिक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर महेंद्र कुमार, हरिशंकर, डॉ मंजू कौर, अपर्णा अग्रवाल, डॉ संदीप वर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, आशुतोष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। संचालन रितु शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रितेश अग्रवाल के द्वारा किया गया।