जेएनयू के प्रो राजीव सीजारिया ने बीयू संवाद श्रृंखला कार्यक्रम में दिया सहयोग का आश्वासन

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के स्पेशल सेंटर फॉर ई-लर्निंग के चेयर पर्सन एवं अटल बिहारी वाजपेई प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर राजीव सीजारिया ने जनसंचार और पत्रकारिता संस्थान की मीडिया लैब में बीयू संवाद कार्यक्रम में कहा की यहां की सुविधाओं को देखते हुए शीघ्र ही सेंटर फॉर ई लर्निंग की स्थापना के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को सर्वव्यापी एवं तकनीकी रूप से विभिन्न प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए ई कंटेंट निर्माण की आवश्यकता बढ़ी है। प्रोफेसर सीजारिया ने बीयू संवाद कार्यक्रम में पत्रकारिता संस्थान के सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी के साथ चर्चा में नई शिक्षा नीति 2020 में ई-कंटेंट की आवश्यकता एवं उसके अनेक पहलुओं पर अपने विचार रखे। इसके पूर्व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र प्रोफेसर राजीव सीजारिया ने कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे से मुलाकात कर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के साथ अकादमीक उत्कृष्टता के लिए सहयोग करने पर चर्चा की। पुरातन छात्र समिति की प्रमुख प्रोफेसर पूनम पुरी ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने सभी पुरातन छात्रों का स्वागत करता है एवं अकादमिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में उनके सहयोग का आकांक्षी है। इस अवसर पर प्रोफेसर आरके सैनी, सहायक आचार्य इंजीनियर अनुपम व्यास, अनिल बोहरे, गोविंद यादव उपस्थित रहे।