निवाड़ी/झांसी। मध्य प्रदेश के जिला निबाड़ी में धर्म नगरी ओरछा में पिकनिक मनाने गए झांसी के छह लोग उफनती बेतवा नदी में फंस गए। समय रहते सभी का रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।

दरअसल, रुक रुक कर हो रही बारिश से निवाड़ी जिले की धर्म नगरी ओरछा तहसील का मौसम खुशनुमा हो गया है। इस कारण यहां बेतवा नदी के नजारों को देखने व पिकनिक मनाने पर्यटकों का आना जाना शुरू हो गया है। ऐसे ही पयर्टकों का एक छह सदस्यों का दल झांसी से मंगलवार को ओरछा भ्रमण पर आया था। इस दौरान वे सभी बेतवा नदी पर भी सैर सपाटा करने गए थे। यहां नदी के बीच वो सभी चट्टानों के बीच बैठे कल-कल बहती बेतवा नदी का आनन्द ले रहे थे। इस दौरान अचानक बेतवा का जल स्तर बढ़ गया और वह सभी नदी के बीचों बीच पहाड़ी पर फंस गए।

सूचना मिलने पर तत्काल रेस्क्यू टीम राजकुमार, प्रद्युम्न, निशांत और दीपू आदिवासी बोट लेकर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम द्वारा सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर किनारे लाया गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि रेस्क्यू टीम 5-10 मिनट भी लेट हो जाते, तो वो सभी बह जाते। पर्यटकों के नाम झांसी निवासी शगुन, दिलप्रीत, सुमित, राज हर्षित और साक्षी बताए जा रहे है।