– आरोग्य भारती के कार्यों पर चर्चा कर सहयोग का आश्वासन दिया 

झांसी। क्षेत्रीय संयोजक (प्रचारक) आरोग्य भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश गोविंद भाई ने कहा कि जिस प्रकार से समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने बाल्मीकि सामाज की 18 कन्याओं के पैर धोकर की गई सेवा से देश को संगठित एवं सशक्त करने कार्य का किया है। वह निश्चित ही बधाई के पात्र हैं।

गोविंद भाई ने झांसी में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंच कर समिति के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सेवा कार्यों को सराहा। उन्होंने बताया कि आरोग्य भारती के कार्य को 2002 से कोच्चि से प्रारंभ किया गया था। 22 वर्षों में 41 प्रांतीय समितियां, जिसमे 871 जिलों में 800 कार्यकर्ता संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। समाज को जोड़कर स्वस्थ रखने हेतु आरोग्य भारती लगातार कार्य कर रही है। तभी हमारा देश और समाज स्वस्थ रहेगा। वन औषधि का रोपण, घरेलू उपचार, महिला आयाम, प्राथमिक चिकित्सा, रोगी विकार, मधुमेह प्रबंधन, सूर्य नमस्कार, सहित 24 आयामों पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने उक्त विषयों पर डॉ. संदीप सरावगी से विस्तृत चर्चा एवं सहमति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस दिशा में कार्य करके किसानों, नागरिकों एवं देश का विकास संभव हो सकता है। मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। देश के प्रत्येक नागरिक को मोटे अनाज की आवश्यकता है। देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के साथ साथ डॉ. संदीप सरावगी एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग देना चाहिए।

इस मौके पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में मैने अपनी सहमति भी दे दी है, यह मेरा सौभाग्य है कि पिता स्वरूप गोविंद भाई संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर उपस्थित हुए और उनका शुभाशीष एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के जिलाध्यक्ष महानगर अजय राय, डॉ. प्रभाकर शास्त्री, शशांक श्रीवास्तव, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।