झांसी। जिले के थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत अतपेई गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश में युवक ने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया। सीने में गोली लगने से बुजुर्ग की हालत नाजुक है। उनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। सूचना पर एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी समेत अन्य पुलिस अफसर भी पहुंच गए। आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
चिरगांव के अतपेई गांव निवासी मातादीन (65) की पत्नी के नाम सरकारी कोटे की दुकान है। कोटे को लेकर उनका पड़ोस में रहने कौशल से विवाद है। दोनों के बीच एक साल पहले भी मारपीट एवं मुकदमेबाजी हो चुकी। शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। मातादीन के परिजनों ने पुलिस को बताया रविवार को कौशल ने मातादीन पर फायर झोंक दिया। इससे मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर घायल मातादीन को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही विवाद की सही वजह मालूम चल सकेगी। फिलहाल आरोपी द्वारा तमंचा लोड करने का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।