झांसी। जिले के गरौठा थाना क्षेत्रांतर्गत मऊरानीपुर राजमार्ग पर निमगहना गांव के पास कल देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गईं जबकि दूसरे ने गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए जाते समय दम तोड दिया। तीसरे की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
मृतकों के नाम सुनील और सुरेन्द्र मध्य प्रदेश के पलेरा के रहने वाले बताए गए हैं। तीसरे करन की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बलराज साही ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।