हिस्ट्रीशीटर की बदली जेल, पुत्र ने साथियों सहित किया हमला

झांसी। जिला कारागार में तैनात जेलर किशोरी लाल गुप्ता पर सरेआम दुस्साहसी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के पुत्र ने साथियों सहित हमला कर दिया। हमले में जेलर समेत सिपाही घायल हो गए। दोनों को हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
झांसी जिला कारागार में तैनात जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे। शनिवार की दोपहर 12:30 बजे सिपाही अर्जुन जेलर को स्टेशन छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह लोग इलाहाबाद बैंक चौराहा से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर डीआरएम आफिस के पास पहुंचे तभी एक चार पहिया गाड़ी सवार दबंगों ने उनकी गाड़ी ओर ओवर टेक कर रोकते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिया। बीच बचाव कर रहे सिपाही अर्जुन पर भी हमलावारों ने लाठी डंडे बरसाए। सरेआम हुई इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। सूचना मिलते ही नवाबाद थाना सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घायल जेलर और सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। घटना में जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। हाथ की हड्डी टूट गई है।
जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पुलिया नंबर नौ निवासी का पुत्र और उसके साथी थे। घटना का कारण जेल से कुछ दिन पूर्व गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से 25 दिन पूर्व हमीरपुर जेल स्थानांतरित किए गए कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का कारण बताया जा रहा है। वही घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर दबिश दी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला। पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है।
ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे
कस्तूरी लाल गुप्ता झांसी जिला जेल में पिछले दो साल से जेलर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी हैदराबाद में 16 से 20 दिसंबर तक ट्रेनिंग है। इसलिए वह शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे ऑटो में सवार होकर स्टेशन जा रहे थे। उनके साथ एक सिपाही भी था। जब ऑटो DRM ऑफिस के पास पहुंची तभी कार सवार 4 बदमाशों ने उसे रोक दिया । उन्होंने कार आगे लगाकर ऑटो रुकवा लिया। इसके बाद बदमाशों ने जेलर को ऑटो से बाहर खींच लिया और लाठी-डंडे और सरिया से पीटने लगे। बचाने आए सिपाही को भी जमकर मारा। जेलर को अधमरा कर आरोपी कार से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पिस्टल भी लिए थे।
जेलर के हाथ में 3 फ्रैक्चर
जेलर पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर, जेलर के साथ गए सिपाही ने जेल के अधिकारियों को फोन किया तो वे भी मौके पर आ गए। आनन-फानन में घायल जेलर को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां एक्स-रे जांच हुई। इसमें पता चला कि उनके हाथ में तीन जगह फ्रैक्चर हैं। सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। जेलर से पूछताछ करने पर पता चला कि हमला हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटों ने किया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पर हत्या, लूट और डकैती समेत अन्य धाराओं में 38 केस दर्ज हैं। वह काफी समय से झांसी की जिला जेल में बंद था। करीब 25 दिन पहले उसकी जेल बदल दी गई। यहां से उसे हमीरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इसी बात से आरोपी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता से रंजिश रखे हुए थे।














