दो आरोपी पकड़े गए 

झांसी। 22 नवंबर को जिलाधिकारी झांसी के आदेश व उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी , जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01 झांसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत डोंगरी बाजना तिराहा में दबिश दी गई।

संयुक्त टीम की घेराबंदी के दौरान उक्त स्थल से संदिग्ध ऑल्टो कार UP -16U7144 को रोका गया। कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध 03 पेटी गोवा ब्रांड व्हिस्की क्वार्टर, 09 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर ( मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य), 07 पेटी देशी शराब ब्लू फ्लैग व रसभरी ब्रांड बरामद हुई। टीम ने अवैध शराब को परिवहन करते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह अवैध शराब मध्य प्रदेश से चोरी छिपे परिवहन की जा रही थी।  इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना रक्सा मे सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 01अभियोग पंजीकृत किया गया।