लखनऊ। सूबे के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने रेल यात्रा पर पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ट्रेन के कोचों में यात्रा को लेकर वाद विवाद एवं दुर्व्यवहार की घटनाओं के समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं तथा सोशल मीडिया में भी इस प्रकार के वाद – विवाद एवं दुर्व्यवहार से संबंधित वीडियो वायरल हुए हैं ऐसे अनुचित कृत्यों से उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी का यह उत्तरदायित्व है कि वह यात्रा के दौरान ऐसा कोई आचरण न करें , जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो।

उन्होंने बताया कि आप अवगत है कि भारतीय रेलवे के माध्यम से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री उत्तर प्रदेश से होकर आवागमन करते हैं। इन यात्रियों में देश के विभिन्न प्रान्तों के तथा विदेशी नागरिक भी होते हैं यदि वर्दीधारी पुलिस कर्मी द्वारा रेल यात्रा के दौरान कोई अनुचित आचरण किया जाता है तो सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का संदेश अल्प समय में लाखों लोगों के संज्ञान में आ जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस एक अनुशासित बल है तथा इसका एक गौरवशाली इतिहास रहा है 2 विगत दिनों ट्रेन में पुलिस कर्मियों एवं टीटीई के मध्य बिना टिकट एसी कोच में यात्रा को लेकर वाद विवाद एवं दुर्व्यवहार की घटनायें समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं तथा सोशल मीडिया में भी इस प्रकार के वाद – विवाद एवं दुर्व्यवहार से संबंधित वीडियो वायरल हुए हैं । ऐसे अनुचित कृत्यों से उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । 3 इस प्रकार की प्रमुख घटनाओं में 10 मार्च 2023 को भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच में यात्रा कर रहे पुलिस कर्मियों तथा टीटीई के मध्य वाद – विवाद एवं दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । इसी प्रकार 14 मार्च 2023 को ट्रेन नम्बर- 12355 अर्चना एक्सप्रेस में टीटीई व पुलिस कर्मियों के मध्य वाद – विवाद तथा मारपीट होने के सम्बन्ध में टीटीई की सूचना पर थाना जीआरपी प्रतापगढ़ पर मु ० अ ० सं० 7/2023 , धारा -147 / 332 / 353 / 504 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । राजकीय कार्यों से यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा यात्रा भत्ता प्रदान किया जाता है, ऐसे में प्रत्येक पुलिस कर्मी का यह उत्तरदायित्व है कि वह यात्रा के दौरान ऐसा कोई आचरण न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो ।