झांसी। 20 मई को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 02 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 02 झांसी व पुलिस थाना कोतवाली/सीपरी बाज़ार के साथ लक्ष्मी तालाब, संदिग्ध ग्राम मथनपुरा में दबिश दी गई।

इस अभियान में लक्ष्मी तालाब के पास से दो अभियुक्तो को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सीपरी पुलिस के साथ संदिग्ध ग्राम मथन पुरा में दबिश दी गई। उक्त स्थल से 725 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों स्थानों पर कुल 745 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। 3000 किग्रा लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। थाना कोतवाली में 02 अभियोग व थाना सिपरी बाजार में 03 अभियोग कुल 05 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत कराये गये।