झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उ.नि. उमा यादव व स.उ.नि. संजय प्रताप कुशवाहा को झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02/03 दिल्ली एण्ड साइड में गस्त करते समय 10 वर्षीय नाबालिग लड़का अकेला बैठा दिखाई दिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पापा साथ नहीं रहते हैं। वह अपनी मम्मी के साथ नाना के घर पर रहता है। नाना पढ़ाई नहीं करने के कारण उसे डांटते हैं। इससे नाराज होकर वह घर पर बिना बताए यहां चला आया। उसने अपना नाम राजू (काल्पनिक) निवासी हड्डी मिल के पास थाना उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश बताया।

इसी तरह उ.नि. उमा यादव व स.उ.नि. संजय प्रताप कुशवाहा को गाड़ी नंबर 12002 के अनुरक्षण दल के प्रधान आरक्षक चंद्रपाल सिंह चाहर द्वारा 17 वर्षीय किशोर को सुपुर्द किया और बताया कि यह लड़का घर से बिना बताए यहां चला आया है। पूछताछ में उसने अपना नाम पता रवि (काल्पनिक) पुत्र ओम प्रकाश कोटिया निवासी नाका चंद्रबनी सिंधिया नगर थाना यूनिवर्सिटी जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बताया। उसका कहना था कि चाचा की डांट से दुखी होकर बिना बताए भाग आया। उक्त दोनों को समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया व प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया।