बीयू में आयोजित थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 संपन्न
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय हस्त-शिल्प मेला और थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह के अध्यक्ष और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने कहा कि हर सफलता के लिए धैर्य और आत्म विश्वास की जरूरत होती है। इसके लिए विद्यार्थियों को स्वयं को ठीक से तैयार करना होगा।
उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी में हुनर है तो वह बेरोजगार नहीं रहेगा। नई शिक्षा नीति में भी उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। हर स्टार्ट अप की शुरुआत आम लोगों की जरूरत की पूर्ति और समस्या समाधान के उपाय के रूप में भी की गई है। उन्होंने कहा कि नए विचारों से ही स्टार्ट अप बनते हैं। कुलपति प्रो पाण्डेय ने विद्यार्थियों से प्रतियोगिता के लिए खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने की सलाह दी।
मुख्य अतिथि एडीएम वरुण पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आप को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए। हस्त शिल्प मेला युवाओं का उत्साहवर्धन का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि हर सफलता में आत्मविश्वास मुख्य भूमिका निभाती है। उन्होंने हर विद्यार्थी को अखबारों के संपादकीय पृष्ठ की सामग्री पढ़ने और उसे अपनी डायरी में नोट करने का सुझाव दिया। श्री पाण्डेय ने विश्वविद्यालय के संसाधनों का लाभ उठाकर खुद के व्यक्तित्व को तराशने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को क्रियाशील रहने की भी सलाह दी।
समापन समारोह का संचालन कला संकाय अधिष्ठाता डा मुन्ना तिवारी ने किया। उन्होंने शुरुआत में कुलपति प्रो पाण्डेय, एडीएम वरुण पाण्डेय का स्वागत किया। उन्होंने मेले के उद्देश्य और उसकी सफलता का भी उल्लेख किया। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने हस्त शिल्प मेले को युवाओं को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हस्त-शिल्प के साधकों को जानने समझने का मौका मिला।
वीरवार को भी एक्जिबिशन युवाओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभी हस्त शिल्पियों के उत्पाद धड़ाधड़ बिके।
इस मेले में टेराकोटा, पत्थर, मूंज,जूट और जलकुंभी से सजावटी एवं उपयोगी सामान बनाने वाले हस्त शिल्पियों के पास अच्छी भीड़ जुटी। हिमाचल की टोपियां और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां भी लोगों को अपनी ओर खींचती रहीं। थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 के नाम से आयोजित इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ के तत्वावधान में किया गया है। इस मेले में बुंदेलखंड के सभी जिलों के हस्त शिल्पी और उद्यमी जुटे।
समापन समारोह में मेला संयोजक एवं ललित कला संस्थान के शिक्षक दिलीप कुमार, मुख्य कुलानुशासक प्रो आरके सैनी, डा कौशल त्रिपाठी, डा श्रीहरि त्रिपाठी, डा जय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षक उमेश शुक्ल, डा राघवेन्द्र दीक्षित, डा अभिषेक कुमार,डा श्वेता पाण्डेय, डा अचला पाण्डेय, डा सुनीता, डा अंकिता शर्मा, डा अजय कुमार गुप्ता, डा संतोष कुमार, डा संतोष पाण्डेय, जाहिद रजा, नमन पाण्डेय, डा विपिन वीरेंद्र अहिरवार आदि ने हस्त शिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। जाहिद रजा ने आभार व्यक्त किया।












