Oplus_0

झांसी। जिले में के पूँछ थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 13 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजन जिंदगी की उम्मीद में मृत अवस्था में किशोर को मोंठ ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सको ने चैकअप के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूरा मामला पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी का है, जहाँ ग्राम पनारी में लगभग 13 वर्षीय किशोर गौरव खेतों में जानवरों को चराने गया था, जहाँ से वापस लौटकर वह अपने घर आया और अपने घर के दोनों तरफ के दरवाजे बंद करके वह फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक के परिजन के मुताबिक वह गांव मे थे, घर पर मृतक की मामा की बेटी और उसकी बड़ी बहिन थी, जोकि शौच क्रिया के लिए चली गई, जबकि माॅ गांव में ही किसी काम से गई थी, इसी दौरान मौका देख कर किशोर ने फांसी लगा ली।  परिजन आनन फानन में किशोर को प्राइवेट वाहन की मदद से मोंठ ट्रामा सेंटर में हेतु भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने चैकअप के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। किशोर किन परिस्थितियों का शिकार हुआ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।