झांसी। रामकिशोर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी झांसी ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर 24 से 30 अक्टूबर तक मुक्ताकाशी मंच झांसी में माटीकला प्रदर्शनी लगने जा रही है। माटीकला प्रदर्शनी में मिट्टी के परम्परागत कारीगरों, शिल्पकारों द्वारा तैयार किये गये दीपक, गणेश-लक्ष्मी, ग्वालिन आदि उत्पाद बिकी हेतु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि उचित दरों पर मिट्टी के उत्पाद दिये, भगवान श्री गणेश, लक्ष्मी आदि की खरीददारी के साथ-साथ ग्रामोद्योगी सामान की मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्यागी प्रदर्शनी से रियायती दरों पर सामान खरीदें। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे या मो० नं0 7408410797 पर सम्पर्क करें।