माटीकला पुरस्कार हेतु upmatikalaboard.in पर आनलॉइन आवेदन करें 22 अक्टूबर तक 
झांसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने अवगत कराया है कि 30 अक्टूबर 2024 को मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण का आयोजन प्रातः 9:30 से सायं 05 तक किया जायेगा, जो भी मिट्टी के शिल्पकार / परम्परागत माटीकला कारीगरों के आंकडा संग्रह / चिन्हीकरण के तहत माटीकला बोर्ड कार्यालय (जिला अथवा मुख्यालय) में सूचीबद्ध हो, वे अपना मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार हेतु upmatikalaboard.in में आनलॉइन आवेदन 22 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यदि माटीकला करीगरों में आंकडा सग्रहण / चिन्हीकरण के तहत माटीकला बोर्ड कार्यालय में सूची बद्ध नही किया हो तो वे खण्ड विकास अधिकारी/तहसीलदार/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अपना स्तर से परम्परागत माटीकला कारीगर होना प्रमाणित कराते हुये माटीकला बोर्ड में सूची बद्ध कराने के उपरान्त ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार हेतु प्रतिभागी झॉसी मण्डल का निवासी हो, अर्थात प्रतिभागी द्वारा मात्र एक मण्डल से मात्र एक प्रदर्श / मॉडल प्रदर्शित कर प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे या मो० नं0 7408410797 पर सम्पर्क करें।