झांसी। कीर्ति शेष विश्व गौरव अचार्य डॉ.सुरेश चंद्र शास्त्री का 17 वां पुण्य स्मृति दिवस समारोह विभूति अलंकरण, विचार गोष्ठी, श्रद्धांजलि अर्पण एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ भव्यता से मनाया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर शास्त्री की परिचय पुस्तिका विमोचन किया गया ।

शास्त्री विश्व भारती संस्कृति, साहित्य शोध संस्थान शास्त्री सर्वोदय अस्पताल सीपरी बाजार में आयोजित समारोह में आगंतुकों का स्वागत संयोजक सुश्री नीति शास्त्री, डॉक्टर हिरदेश शास्त्री (पुत्र), डॉक्टर अनुराधा शास्त्री (पुत्रवधु), डॉ सुदर्शन शिवहरे , डॉ मनमोहन मनु, डॉक्टर महेंद्र शर्मा ,डॉक्टर देवराज चतुर्वेदी ने माल्यार्पण एवं वेज लगाकर किया।

स्वास्थ्य शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडे मुख्य अतिथि तथा जे.डी.ए सचिव उपमा पांडे व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरुण पांडे के विशिष्ट अतिथि में दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी की क्रम में विशिष्ट अतिथि विशप पीटर पारापुल्ली, महेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, राजमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, समाजसेविका अनुराधा शर्मा , नेहा शर्मा , अदिति शर्मा, डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ,डॉक्टर संगीता सिंह, गीता गुप्ता, अलका जैन, संतराम पेंटर, स्किल्ड इंडिया से मधुवेंद्र वर्मा ,शीलू गौतम , सुभाष जैन, बी.पी. आर्य, आलोक शांडिल्य आदि ने विचार उक्त किए। डॉक्टर सुरेश चंद्र शास्त्री को आयुर्वेद का पुरोधा बताया एवं उनके व्यक्तित्व हुआ कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को अपने पूर्वजों के सम्मान में कार्यक्रम करके अपने माता-पिता के ऋण से मुक्त होना चाहिए। उनकी वामयशैली सम्मोहन करने बाली थी। डॉक्टर शास्त्री की विरासत को उनकी सुयोग्य पुत्री डॉ नीति शास्त्री बाबूजी विभाकर समाज सेवा में नए आलम स्थापित कर रहे हैं।

विभूति अलंकरण के क्रम में पूर्व आई. ए. एस. डॉक्टर पी. के अग्रवाल को साहित्य विभूति एवं वरिष्ठ समाज सेविका अनुराधा शर्मा को आयुर्वेद विभूति अलंकरण से शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 300 से अधिक मरीजों का डॉक्टर महेंद्र शर्मा, डॉक्टर कुबेरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर शाह द्विवेदी, डॉक्टर देवेश भगत डॉक्टर शशांक कोटिया, डॉ प्रमोद दीक्षित, डॉ अरुण भास्कर डॉ राजेंद्र सिंघल डॉक्टर शैलेंद्र, डॉ जगदीश कोटिया, डॉ अनिल सोनी,डॉक्टर कपिल सिंह, डॉक्टर सतीश कोटिया, डॉक्टर प्रतिमा भार्गव, डॉक्टर सी एस गुप्ता डॉक्टर, जितेंद्र जैन, डॉक्टर गौरव सिसोदिया, डॉक्टर धर्मेंद्र, ने परीक्षण किया एवं औषधि वितरित की गई । सभी चिकित्सियों को संस्थान की ओर से अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चित्रकार अर्शप्रीत सिंह ने डॉक्टर शास्त्री का चित्र बनाकर भेंट किया।

इस अवसर पर गोकुल दुबे, रवीश त्रिपाठी, राम शुक्ला, कैलाश नारायण मालवी, प्रमोद गुप्ता, हर नारायण त्रिवेदी, आरिफ शहडोल, डॉक्टर कीर्ति रतन ,अब्दुल रशीद ,शंकर रंडन ,उदय सोनी ,पंकज शुक्ला, रमेश कुशवाहा ,अंबिका श्रीवास्तव ,संजय राष्ट्रवादी ,मोहन पाल सिंगारिया, किरण पांडे ,दर्शन शर्मा, डॉक्टर के. के साहू ,डॉक्टर उषा व्यास, संगीता, मुकेश सिंघल, सी.डी लिटोरिया, अभिषेक गौतम, स्किल्ड इंडिया मधुवेंद्र वीरसिंह समेत स्वयंसेवी संगठनों ने एवं क्षेत्र वासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की सभी ने कीर्ति शेष डॉक्टर सुरेश चतुर्वेदी शास्त्री, एवं कीर्ति विशेष डॉक्टर शकुंतला शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी का डॉक्टर नीति शास्त्री ने संचालन करते हुए आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन सबका मालिक एक बाबा धाम पर गरीबों को अन्न दान लंगर से करके किया गया।