झांसी। जिले में भेड़ तथा बकरियां चुराने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ढाई दर्जन से अधिक चोरी की भेड़ तथा बकरियां बरामद की गई है। इनकी कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए बताई गई है।

एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि जनपद के लहचूरा, मऊरानीपुर, गरौठा तथा टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेड़ तथा बकरियां चुराए जाने की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस तभी से इस गैंग की तलाश में थी। गुरुवार की रात टोड़ी फतेहपुर थाना पुलिस तथा स्वाट टीम ने  चैकिंग के दौरान संयुक्त रूप से उल्दन रोड पर ग्राम दुगारा के निकट से तीन शातिर चोरों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर कुल 34 भेड़- बकरियां बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों के नाम राजा बाबू निवासी जालौन, भानु प्रताप महाजन निवासी समथर हाल निवासी बूढ़ा भोजला, किशन खटीक वेदीपुरा मोंठ हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह दीवार फांद कर बाड़े में घुसते तथा ताले तोड़कर भेड़ तथा बकरियां चुरा कर उन्हें चार पहिया वाहनों से अपने अन्य साथियों की मदद से ले जाकर बेच देते थे। पुलिस उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।