एसपी सिटी बोले होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखड़िया मोहल्ला में पुलिस कार्रवाई में देर रात पकड़े गए पार्षद समेत 13 जुआरियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी व सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा अभियान में कोतवाली निरीक्षक देवेश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल ने झारखडिया मुहल्ले में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। इस दौरान नगर निगम सभासद व पूर्व उप सभापति अनिल सोनी समेत 13 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए थे। इस कार्रवाई में फड़ से लगभग 83 हजार रुपये व स्मार्ट फोन आदि बरामद किए गए। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ 3/4 जुआ अधिनियम, 188, 269, 270 के साथ ही 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया जुए के अड्डे के मुख्य अभियुक्त अनिल सोनी पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
पकड़े गए जुआरियों के नाम पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों के नाम अनिल सोनी निवासी झारखडिया, कमल किशोर रायकवार निवासी नारायण धर्मशाला के पास सिविल लाइंस, बृजेश सिंह निवासी हीगन कटरा शहर, राजीव सिंह निवासी इतवारी गंज, रिजवान अहमद बिसातखाना, प्रवेंद्र कुमार झारखडिया, विनय गुप्ता पंचकुइयां, अरशद अंदर दतियागेट, सचिन मिश्रा शीतल कालोनी दतियागेट, महेश श्रीवास अंदर दतियागेट, दीपू साहू नझाई बाजार बताए गए हैं।