झांसी मंडल के बुड़पुरा व बसई के बीच हुई घटना, तीन दर्जन ट्रेनें रहीं विलम्बित 

झांसी। शनिवार रात झांसी रेल मंडल के बुडपुरा – बसई सेक्शन में मालगाड़ी, मुम्बई राजधानी, राजगढ़ गोंडवाना के इंजन के पिंटों ओएचई में उलझकर क्षतिग्रस्त हो जाने से अफरातफरी मच गई। करीब ढाई घंटे के पॉवर ब्लॉक लेकर ओएचई व पिंटो की मरम्मत करायी गई। इसके बाद जांच पड़ताल कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। इस घटना के कारण नई दिल्ली-भोपाल रेलवे रूट करीब तीन घंटे तक अवरुद्ध रहा। इससे राजधानी सहित करीब तीन दर्जन एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियां तीन से चार घंटे की देरी से रवाना हो सकी। डीआरएम दिनेश कुमार सिन्हा ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी किये है।

दरअसल, शनिवार सायं करीब 6.13 बजे एक मालगाड़ी बुडपुरा स्टेशन से निकली। इसी बीच ओएचई में स्पाकिंग देख चालक ने किमी नम्बर 1090/13 पर गाड़ी रोक ली व इसकी जानकारी सम्बंधित अफसरों को दी। इंजन की जांच करने पर चालक ने देखा कि ओएचई से उलझकर इंजन का पिंटो क्षतिग्रस्त हो गया है। इधर अफसर मामले की सुध ले रहे थे। तभी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से निकली राजगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बुडपुरा स्टेशन से 10.39 बजे निकली कि चालक ने देखा एडवांस सिग्नल के बाद सिग्नल में कुछ खराबी है। यह देख चालक ने किलोमीटर नम्बर 1193/23 पर गाड़ी को रोक लिया। इंजन की जांच करने पर पता चला कि इंजन में पीछे लगे दोनों पिंटो क्षतिग्रस्त हो गये। इसकी जानकारी इंजन चालक ने सम्बंधित अफसरों को दी।

सूचना मिलने पर अफसरों ने तत्काल टॉवर बैगन को मौके पर रवाना किया। इसी बीच मुम्बई जा रही राजधानी एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रवाना हुई और रात लगभग साढ़े दस बजे बसई स्टेशन से निकल रही थी, तभी अचानक गाड़ी की रफ्तार थम गई। इस पर किलोमीटर नम्बर 1090 /15 पर चालक ने इंजन से उतरकर जांच की तो पता चला कि इंजन पर लगा पिंटो ओएचई में उलझकर टूट गया। हालांकि बुडपुरा से निकलते ही इंजन में ओएचई में स्कापिंग हुई थी। चालक ने जानकारी कंट्रोल रूम व अफसरों को दी। टॉवर वैगन ने पहुंचकर सात साढ़े ग्यारह बजे पिंटो की मरम्मत कर ठीक किया।

इधर एक ही रात में बुडपुरा व वसई के बीच ओएचई से उलझकर तीन गाड़ियों के इंजन के पिंटो टूटने से अवरुद्ध हुये रेल यातायात से अफसरों में अफरातफरी मच गयी। टॉवर वैगन संग अफसरों की पूरी टीम रवाना हुई और जांच शुरू की मरम्मत कार्य को लेकर अफसरों ने करीब 12:15 बजे बसई से माताटीला ओएचई का पॉवर ब्लॉक लिया व टॉवर वैगन ने रात पौने एक बजे गाड़ी का पिंटो मरम्मत किया। वहीं जांच के दौरान अफसरों ने पाया कि किलोमीटर नम्बर 1109/29 पर ड्रॉपर टूटा हुआ है। पौने दो बजे ओएचई को चार्जिंग करने के बाद धीमी गति से गाड़ियों को रवाना करने के आदेश दिये गये। मरम्मत कार्य के बाद रात ढाई बजे पॉवर ब्लॉक रद्द कर गाड़ियों को रवाना किया गया। इस मामले में मण्डल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिन्हा ने अफसरों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिये हैं।

ये गाड़ियां खड़ी रहीं सेक्शन में बुडपुरा व बसई के बीच तीन गाड़ियों के पिटों टूटने से अवरुद्ध हुआ नई दिल्ली-भोपाल रेलवे रूट के कारण गाड़ी संख्या 22868 हजरत निजामुद्दीन- दुर्ग एक्सप्रेस खजुराहो व वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच 20 मिनट, ट्रेन नम्बर 14624 फिरोजपुर कैंट से सेवनी जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस झांसी ललितपुर के बीच 30 मिनट, ट्रेन नम्बर 11078 जम्मूतवी से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस 1.40 घंटे, ट्रेन नम्बर 18478 उत्कल एक्सप्रेस 1.34 घंटे, ट्रेन नम्बर 12406 हरजत निजामुद्दीन भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 4. 45 घंटे, ट्रेन नम्बर 22222 हजरत निजामुद्दीन से मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस 2.08 मिनट, ट्रेन नम्बर 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर जाने वाली यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1.20 घंटे, ट्रेन नम्बर 12162 आगरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली लश्कर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ग्वालियर झांसी के बीच रोका गया। ट्रेन नम्बर 22182 हरजत निजामुद्दीन से जलबपुर जाने वाली जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस को धौलपुर झांसी के बीच रोका दिया गया। ट्रेन नम्बर 12122 हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली मध्य प्रदेश सम्पर्क क्रांति ट्रेन नम्बर 22692 बंगलौर राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर 12622 तमिलनाडु एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर 12448 यूपी सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियां लेट हो गई।

 यात्री रहे परेशान रात इस हादसे के बाद सेक्शन में खड़ी रही ट्रेनों को लेकर यात्री परेशान रहे। गोंडवाना एक्सप्रेस के यात्री ने रेलमंत्री को ट्वीट कर गाड़ी को बसई स्टेशन के पास जंगल में खड़े होने की शिकायत तक दर्ज करायी। इसी प्रकार कई यात्री तीन से चार घंटे तक ट्रेन में फंसे रहे। सब कुछ ठीक होने के बाद ट्रेनों को धीमी गति से रवाना किया गया। हादसे के कारण नई दिल्ली-भोपाल रूट करीब ढाई से तीन घंटे तक पूरी तरहसे अवरुद्ध रहा।