झांसी। थाना चिरगांव क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक नाबालिग लड़के से कुकर्म किया और जब पीड़ित के परिजनों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आरोपियों के हौंसले बढ़ गये और उन्होंने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी 65 वर्षीय विधवा मां के साथ दुष्कर्म कर दिया। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फ़ैली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह विधवा है और नाबालिग बेटे साथ रहती है। छोटा-मोटा काम कर दोनों किसी तरह से गुजर-बसर कर हैं। 14 जून की रात तकरीबन दो बजे गांव के ही दो युवक उसके घर में घुस आए। घर में आकर उन्होंने उसके 17 वर्षीय बेटे के साथ जबरन कुकर्म किया।
महिला ने बताया कि उसने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे और बेटे को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर घबरा कर पीड़ित चुप रही। लेकिन, इसके बाद 15 जून की रात आरोपी एक बार फिर से उसके घर में घुस आए। दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया और धमकाकर मौके से भाग गए।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की धमकी से वह दहशत में थी, क्षेत्र के लोगों ने हिम्मत बंधाई, इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। बुजुर्ग महिला ने बताया कि गांव में ही रहने वाले दोनों आरोपियों की उम्र लगभग 25-26 वर्ष है और ट्रक ड्राइवर हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।










