15 मई को अनुराग शर्मा के समर्थन में भगवा लहर
झांसी। 15 मई ( बुधवार) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे। यह रोड शो लगभग दो किमी लम्बा होगा। इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है और पार्टियों द्वारा तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है।
झांसी शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो लक्ष्मी गेट के अंदर से प्रारंभ होकर मुरली मनोहर मंदिर तिराहा से होते हुए मालिनो का चौराहा, बजाजा बाजार से होते हुए मानिक चौक, सिंधी होटल तिराहा ,शहर कोतवाली के सामने से होते हुए गंधीगर का टापरा चौराहा ,नरिया बाजार के पश्चात दतिया गेट बाहर से होते हुए शिशु मंदिर पर समाप्त होगा।
लोकसभा संयोजक जगदीश चौहान ने कहा कि संगठन के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री 15 मई को झांसी में विशाल रोड शो संपन्न करेंगे, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है, और पुनः झाँसी लोकसभा में कमल खिलाने जा रहा है।










