झांसी। जिले में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने खेत पर बबूल के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण गृह कलेश बताया गया है।
जनपद झांसी में ककरबई थानान्तर्गत बरगांव खंगारा निवासी करीब 22 वर्षीय अमित अहिरवार पुत्र जय प्रकाश बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। इसके साथ ही खेती किसानी भी करता था। उसकी दो माह पहले शादी हुई थी। माता-पिता एक समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान अमित का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़े के बाद अमित खेत पर गया और बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर लटक गया। जानकारी होते ही जब तक परिजन मौके पर पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।