23 अगस्त को भी हुई थी 3.51 करोड़ की सम्पत्ति जप्त, गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई से सनसनी 

झांसी। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में 23 अगस्त को अभियुक्त चरन सिंह यादव व उसकी पत्नी अनुपमा सिंह निवासी सी0पी0 मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार जनपद झाँसी व सालिगराम राय निवासी झोगनबाग थाना नवाबाद जनपद झाँसी का क्रमशः वाद संख्या 17/23 राज्य बनाम चरन सिंह उपरोक्त व वाद संख्या 18/23 राज्य बनाम अनुपमा सिंह यादव एवं वाद संख्या 19/23 राज्य बनाम सालिगराम की अचल सम्पत्ति की जप्तीकरण हेतु नायब तहसील भानु प्रताप सिंह, लेखपाल राघवेन्द्र सिंह तहसील सदर व क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक नवाबाद मय निरीक्षक जय प्रकाश यादव मय पुलिस बल की उपस्थिति में सी0पी0 मिशन कम्पाउण्ड थाना क्षेत्र सीपरी बाजार जनपद झाँसी में स्थित आवासीय 5 प्लाट/भूमि जिसकी कीमत लगभग 3,51,46656/- रुपये ( तीन करोड़ इक्कावन लाख छियालिस हजार छः सौ छप्पन ) बजारु कीमत 10,50,00,000/- ( दस करोड़ पचास लाख रुपये) की सम्पत्ति जप्तीकरण की गयी थी।

 इसी क्रम में 27 अगस्त को शेष सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही अभियुक्त चरन सिंह यादव व अनुपमा सिंह यादव पत्नी चरन सिंह यादव निवासी सी0पी0 मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार जनपद झाँसी का क्रमशः वाद संख्या 17/23 राज्य बनाम चरन सिंह उपरोक्त व वाद संख्या 18/23 राज्य बनाम अनुपमा सिंह यादव व वाद संख्या 19/23 राज्य बनाम सालिगराम की अचल सम्पत्ति की जप्तीकरण हेतु तहसीलदार डॉ लालकृष्ण व लेखपाल राघवेन्द्र सिंह तहसील सदर एवं निरीक्षक जय प्रकाश यादव व उ0नि0 अमित तोमर चौकी प्रभारी ईलाइट, उ0नि0 गिरजेश कुमार चौकी प्रभारी किला व म0उ0नि0 नीतू सिंह मय पुलिस बल की उपस्थिति में सी0पी0 मिशन कम्पाउण्ड थाना क्षेत्र सीपरी बाजार जनपद झाँसी व सिविल लाईन सेल्स टैक्स आफिस के पीछे थाना क्षेत्र नवाबद जनपद झाँसी में स्थित आवासीय 5 प्लाट/भूमि जिसकी कीमत लगभग 1,37,81,943/- रुपय ( एक करोड़ सैतीश लाख इक्यासी हजार नौ सौ तैतालिस रुपये) बाजारु कीमत 5,50,00,000/- (पांच करोड़ पचास लाख रुपये) की सम्पत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अभियुक्त गण उपरोक्त की कुल सम्पत्ति कीमत 4,89,28,599/- ( चार करोड़ नवासी लाख अठ्ठासी हजार पाँच सो निन्नावे रुपये) व बजारु कीमत 16,0000,000/- ( सोलह करोड़ रुपये) की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी।