20 लाख रुपये की भांग कूटरचित दस्तावेजों के साथ अन्तर्जनपदीय तस्कर झांसी ले जा रहे थे
झांसी । अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही के क्रम में थाना चिरगाँव पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 7 मई को प्रातः 04.30 बजे नेशनल हाईवे बरल बाईपास के करीब से डीसीएम वाहन (UP 51 AT 1518) में छिपा कर रखी प्लास्टिक की 125 बोरियों में 5000 किलोग्राम (40 किलो प्रति बोरी) भाँग की खेप को बरामद कर लिया। यह भांग कूटरचित दस्तावेजों के साथ झांसी ले जायी जा रही थी।
7 मई को थाना मोंठ पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक अशोक राम क्षेत्र द्वितीय मोंठ को सूचना देते हुये संयुक्त रुप से प्रातः 04.30 बजे नेशनल हाईवे बरल बाईपास के करीब से डीसीएम वाहन (UP 51 AT 1518) में छिपा कर प्लास्टिक की 125 बोरियों में कुल 5000 किलोग्राम (40 किलो प्रति बोरी) भाँग को बरामद कर लिया। यह भांग कूटरचित दस्तावेजों के साथ ले जायी जा रही थी।
टीम ने उक्त वाहन के चालक रूपेश गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी ग्राम भौतर थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन के मालिक गुलाम वारिस के भाई कम्मू पुत्र आशिक जमां निवासी ग्राम पूरे नुखई मौजा विसावर थाना नसीराबाद जिला रायबरेली द्वारा भांग को लोड कराया गया है तथा पास भी उसी के द्वारा दिया गया है व डिलीवरी के सम्बन्ध में बताया था कि झाँसी में पहुँचकर बात करना तब बताऊंगा कि इस माल (भाँग) को कहाँ पर डिलेवरी करना है।
उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्त वाहन चालक रूपेश गुप्ता एवं वाहन स्वामी के भाई कम्मू पुत्र आशिक जमां निवासी ग्राम पूरे नुस्खई मौजा विसावर थाना नसीराबाद जिला रायबरेली के विरुद्ध थाना चिरगाँव पर धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व धारा 318 (4)/ 338/ 336 (3) / 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
अखिलेश द्विवेदी, प्र०नि० थाना मोठ, अशोक राम, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र द्वितीय मोठ, जनपद झाँसी, उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह, थाना मोठ, उ0नि0 श्री मुनीन्द्र मिश्र, थाना मोठ, जनपद झाँसी।











