– वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब विवेकानंद नारायण ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश 

– सराहनीय सेवाओं के लिए दो निरीक्षक वह दो आरक्षी सम्मानित 

झांसी। मण्डल रेल प्रबंधक सभागार में गुरुवार को वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/झांसी विवेकानंद नारायण की अध्यक्षता में स.सु.आ./रेसुब/झॉसी व मंडल के समस्त निरीक्षकगणों के साथ प्रथम अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

प्रारम्भ में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/झांसी विवेकानंद नारायण द्वारा मण्डल की आरपीएफ पोस्टों व संबंधित शाखाओं के उपस्थित निरीक्षकों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए यात्रियों व रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अपराध व अपराधियों पर अंकुश आदि के साथ साथ आगामी त्योहारों के मद्दे नज़र रखते हुए सुरक्षा संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/झांसी विवेकानंद नारायण द्वारा आरक्षी ओमप्रकाश वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी व आ.रामहेत गुर्जर वीरांगना लक्ष्मीबाई झॉसी के आ.पो. दतिया द्वारा यात्री की जान बचायी जिसके लिये सम्मानित किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रविन्द्र कुमार कौशिक व प्रभारी निरीक्षक डिटेक्टिव झॉसी शिप्रा को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे लखनऊ के दिये गये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।