झांसी। ग्वालियर -झांसी मार्ग पर झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्रासलैंड के निकट ट्रक में आग लगने से उसमें भरा लाखों रुपए कीमत का विविध प्रकार का माल जल कर राख हो गया। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक का सामान खाक हो चुका था।

दरअसल, दिल्ली से झांसी की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 93 टी 6474 में परचून का सामान भरा हुआ था। दिल्ली से चलकर जैसे ही ट्रक झांसी के ग्रासलैंड के पास पहुंचा तभी ट्रक चालक सतीश कुमार को पैरों में तपन रूपी जलन होने का अंदेशा हुआ। इस पर ट्रक रोक कर चालक उतरा और उसने देखा तो ट्रक में पीछे भरे माल में भीषण आग लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने प्रयास तेज कर दिया। आग जब तक बुझती तब तक लपटों ने भरा लाखों रुपए कीमत का परचून का सामान जला कर राख कर दिया।

आग किन परिस्थितियों में लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने के पीछे साजिश बताई जा रही है क्योंकि चलते ट्रक के माल में आग लगना मुमकिन नहीं है।