प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने ट्रैक मैन वर्षों से लम्बित ज्वलंत समस्या पर महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में 11 जुलाई को मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज को दिया था, जिस पर रेल प्रशासन द्वारा 17 जुलाई को आदेश जारी किया गया।
स. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि कई वर्षो से ट्रैक मैन को साईकिल अनुरक्षण भत्ता नही मिल रहा था जिस पर रेलवे-बोर्ड ने भी वर्ष 2017 मे समस्त जोनल रेलवे को आदेश दिया उसके बाद भी प्रयागराज मण्डल में लागू नही किया गया, जिस पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने लगातार प्रयास रत रहे, अभी हाल मे मण्डल रेल प्रबंधक ने आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ मण्डल रेल प्रबंधक को कर्मचारी हित मे आदेश करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करता है।
श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि दोनों मान्यताप्राप्त यूनियनें सिर्फ अपने बेटे-बहु की नौकरी, स्पेशल इन्क्रीमेन्ट, प्रमोशन और मुफ्त की रेल अवास की सुविधा और 400 रूपये वेतन से चंदे कटवाने में व्यस्त है इसलिए पिछले 6 साल से रेलवे-बोर्ड के आदेश के बाद भी जोन मे लागू नही करा पाये। इससे यह साबित होता है कि जब मान्यता प्राप्त यूनियन के नेता अपने घर और अपने फायदे का काम करवायेंगे तो कर्मचारीगण के छोटे-छोटे आदेश होने मे सालों लगेंगे।
इस मौके पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत राय, उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार , राजकुमार दास, प्रभात कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।