– पीएनएम में आरोपी डॉक्टर की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल पर दी धमकी, थाना में दी तहरीर
झांसी। उमरे के मंडलीय रेलवे अस्पताल में कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी को रेलवे के वरिष्ठ चिकित्सक व एक पूर्व पार्षद द्वारा धमकी देने के मामले में हंगामा हो गया। एनसीआरईएस ने सीपरी बाजार थाना और रेलवे अस्पताल पर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
दरअसल, रेलवे अस्पताल के ओएस संतोष कुमार तिवारी ने थाना प्रभारी सीपरी बाजार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 जुलाई को शाम सात बजे सीपरी बाजार क्षेत्र के एक पूर्व पार्षद उसके घर आये और कहा कि रेलवे अस्पताल के सीनियर डॉक्टर मेरे रिश्तेदार हैं, तुम उनका मामला पीएनएम ( परमानेंट निगोशिएशन मीटिंग) में क्यों उठवाते हो। यदि तुम नहीं माने तो जान से जाओगे या एक्सीडेंट करवा दूंगा। इसके बाद उक्त पार्षद ने फोन से संबंधित डॉक्टर से भी बात कराई, तो डॉक्टर ने भी धमकी दी।
इससे भयभीत ओएस संतोष तिवारी ने उक्त मामले की जानकारी NCRES के नेताओं को भी दी और जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के मांग की। इस पर मंगलवार को दोपहर NCRES के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल मंत्री भानुप्रताप सिंह व मंडल संगठक विवेक चड्ढा के नेतृत्व में दर्जनों रेलकर्मी सीपरी थाने पहुँचे और एफआईआर दर्जकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
इसके बाद उक्त नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में संगठन के कर्मचारियों ने मंडल रेल चिकित्सालय पहुँचकर नारेबाजी की और सीएमएस से दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। गौरतलब है कि हाल ही में हुई एनसीआरईएस की पीएनएम में उक्त सीनियर डॉक्टर द्वारा मरीजों को सही ढंग से न देखे जाने का मुद्दा उठाया गया था। इसी के चलते कार्यालय अधीक्षक को धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं क्योंकि वह एनसीआरईएस से जुड़े हुए हैं।