झांसी। जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर निवासी आईटीआई का छात्र लगभग 20 वर्षीय शिवम वर्मा उर्फ गोलू ने सीपरी बाजार थाना इलाके में रह रही प्रेमिका के मोहल्ले में विषाक्त का कर जान दे दी।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर मास्टर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर का पुत्र शुभम वर्मा उर्फ गोलू (20) आईटीआई में अध्ययरत था और नारायण बाग चौराहे के पास एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। परिजनों के अनुसार सोशल प्लेटफार्म के जरिये उसकी एक लड़की से कुछ समय पहले पहचान हुई और दोनों के बीच प्यार पनप गया था। वह मंगलवार की सुबह अपने भाई के साथ घर से निकला था। भाई को ऑफिस छोड़कर वह बाइक लेकर चला गया था। दोपहर बारह बजे वह बाइक उन्हें वापस दे गया था। इसके बाद शुभम सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में प्रेमिका के मुहल्ले में बेसुध पड़ा मिला था।
प्रेमिका के पिता ने इसकी सूचना उसके एक दोस्त को दी थी। काफी खोजबीन के बाद दोस्त उस तक पहुंच पाए थे। इसके बाद वे उसे मेडिकल लेकर भागे। यहां उपचार के दौरान शुभम की मौत हो गई। भाई ने बताया कि शुभम की जेब से जहर की पुड़िया मिली है। उसने खुद जहर खाया या खिलाया गया, यह स्पष्ट नहीं है। जांच पड़ताल की जा रही है।
इंस्टाग्राम पर लिखा… तेरे बिना मरजावां
मौत से पहले शुभम वर्मा ने अपनी और प्रेमिका की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था तेरे बिना मरजावां। इसके अलावा उसकी पढ़ाई छूट चुकी थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह 12वीं कक्षा में एडमीशन लेने की बात कह रहा था। शुभम की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।