राहत : न कोई झुलसा और न हुआ नुकसान
झांसी। जिला अस्पताल में शनिवार सायं अजब-गजब मंज़र था। बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों को लेकर उनके माता-पिता, तीमारदार दहशत में भाग रहे थे। बच्चा वार्ड की छत पर शार्ट सर्किट से अचानक भड़की आग ने सभी को भागने पर मजबूर कर दिया था।

दरअसल, शनिवार को सायं लगभग 4.30 बजे जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड की छत पर निकले खुले तार से शार्ट सर्किट होने लगा और स्पार्किंग से छत पर पड़े सूखे पत्तों ने आग पकड़ ली और वहां से धुआं व शोले निकलने लगा। यह देख कर वार्ड में आग आग का शोर मच गया और अफरातफरी मच गई। वार्ड में भर्ती बच्चों को उठा कर सुरक्षित बचाने को परिजनों ने दौड़ लगा दी।चिल्ड्रेन वार्ड में करीब 16 बच्चे भर्ती थे जिन्हें तत्काल वार्ड से बाहर निकाला। उधर, आग भड़कते ही अस्पताल प्रबंधन ने बिजली आपूर्ति काट दी और आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया तब लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल नीचे वार्ड तक आग का कोई प्रभाव नहीं था। कोई भी व्यक्ति इसमें चुटहिल नहीं हुआ।
आग ले चुकी है पहले डेढ दर्जन मासूमों की जान
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लगी थी, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा अभी हाल ही में रेलवे अस्पताल की ओटी में आग लग गई थी। इन घटनाओं की पुनरावृत्ति की संभावना से लोग दहशत में थे।