Oplus_16908288

बच्ची ने स्केच खींच कर बताई मम्मी की गला दबा कर हत्या की वारदात 

मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने बेटी का शव रखकर किया हंगामा, आरोप-दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित

झांसी। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में लाई गई विवाहिता की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। इसके बाद पहुंचे मायकेवालों ने वहां दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया तो पति सहित ससुराल वाले भाग गए। इस घटना का मर्माहत कर देने वाल पहलू यह रहा कि मेडिकल कॉलेज में अपने नाना के साथ मौजूद मृतका की 4 वर्षीय बेटी ने सादे पन्नों पर लकीरें (स्कैच) खींचकर बताया कि पापा ने मम्मी को कैसे मार दिया। बेटी जब यह बता रही थी तो वहां पुलिस भी मौजूद थी। फिलहाल इस मामले में पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के लिधौरा निवासी संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2019 में अपनी बेटी सोनाली की शादी झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र शिव परिवार कॉलोनी में एम आर संदीप गोदौलिया से की थी। उन्होंने दहेज में 20 लाख रुपए नकद दिए थे। शादी के 4 दिन बाद से ही ससुराल वाले कार की मांग को लेकर आए दिन बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 2020 में सोनाली ने बिटिया को जन्म दिया तब दामाद ने ताना मारा कि बेटा क्यों नहीं हुआ और उनकी बेटी को अस्पताल में ही छोड़ दिया। अस्पताल का खर्च भी उन्होंने ही उठाया। इसके बाद भी उत्पीड़न रुका नहीं, दहेज की मांग लगातार की जाती रही। इस पर मामला कोर्ट में 2 वर्ष तक चलता रहा।

आरोप लगाया कि मुकदमे से बचने को ससुराली जन समझौता कर बेटी को अपने साथ ले गए, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर उन्होंने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और सोनाली अपनी चार साल की बेटी दर्शिका को लेकर मायके आ गई। इसके बाद से वह मायके में ही थी। घटनाक्रम के एक दिन पहले रविवार को दामाद संदीप ने परिवार में किसी की बीमारी का हवाला दिया फिर सोनाली और बेटी दर्शिका को अपने साथ ले गया। पिता का कहना है कि रात में उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई और गले में फंदा लगा कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। उन्हें बताया कि सोनाली ने आत्महत्या कर ली है।

यह सुनकर वह पहुँचे तो मासूम नातिन ने रो-रो कर हत्या की पूरी कहानी बता दी। पिता ने बताया कि जिस समय उनकी बेटी की हत्या की गई, उस समय उनकी 4 साल की नातिन दर्शिका मौजूद थी। उसने पूरी वारदात स्कैच बना कर बताई कि उसके पापा ने उसकी मां की कैसे हत्या की। मासूम ने बताया कि “पापा ने गला दबाकर मम्मी को मार डाला” इतना सुनते ही मायके वाले भड़क गए और ससुराल वालों से बहस हो गई, लेकिन मामला बिगड़ते देख ससुराल वाले भाग गए। मायके वालों ने दहेज की माँग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फाँसी के फन्दे पर लटका देने का आरोप लगाया। वह बोले कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तक आरोपी का अन्तिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने समझाकर मामला शान्त करवाया और शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति संदीप, सास विनीता, जेठ कृष्ण कुमार और जेठानी मनीषा आदि के खिलाफ मुकदमा लिखा लिया।

पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा मौत का कारण

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे है। महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है। मामले की जाँच शुरू कर दी है।