बरुआसागर में चैकिंग के दौरान अजब नजारा से थानाध्यक्ष हैरान, गाड़ी को किया सीज 

झांसी। एक आटो में चालक सहित चार सवारियां बैठाने की व्यवस्था है, झांसी के बरुआसागर में चालक ने जो जुगाड़ किया उससे तो उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होना चाहिए, किंतु एक ऑटो में चेकिंग के दौरान निकली 18 सवारियां देखकर दंग थानाध्यक्ष ने गाड़ी को ही सीज कर दिया।

आश्चर्य तो तब हुआ जब थानाध्यक्ष ने ड्राइवर से पूछा-इतनी सवारियां कैसे बैठा लेते हो। ड्राइवर ने कहा- ये रोज का काम है। उसने एक मिनट के अंदर सभी को फिर से ऑटो में बैठा कर दिखाया तो होश उड़ गए।

दरअसल, रविवार रात झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार में चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने एक आटो रोक कर जांच पड़ताल की तो होश उड़ गये। आटो में भूसा की तरह से सवारियां ठुसी थीं। पूछने पर बताया कि सभी लोग शादी समारोह से ऑटो से लौट रहे हैं। जब सवारियों को उतरने को कहा तो उसमें से एक के बाद एक 18 सवारियां निकलीं। इस तरह फोर सीटर गाड़ी में 19 सवारियां सवार थीं। रात के अंधेरे में थानाध्यक्ष को यह आश्चर्यजनक, किंतु सत्य सीन देख कर विश्वास नहीं हुआ। उसने चालक से पूछा तो उसने बताया कि यह तो उसका रोज का काम है। इस पर थानाध्यक्ष ने उससे पूछा कि यह कारनामा कैसे करते हो तो उसने एक बार फिर से 18 सवारियां ठूंस दीं और स्वयं सवार हो गया।

पुलिस के अनुसार, भेलसा गांव के 18 लोग शनिवार को शादी में काम करने के लिए गए थे। राजगढ़ निवासी आटो चालक रूप सिंह यादव ने शादी के बाद सभी को ऑटो से घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ले ली। देर रात करीब 1:30 बजे सभी शादी से फ्री हुए तो रूप सिंह ऑटो लेकर पहुंच गया। 18 लोगों को ऑटो में बैठाया। रूप सिंह को मिलाकर कुल 19 लोग ऑटो में सवार हो गए। इसके बाद वे भेलसा गांव के लिए रवाना हुए। जब वे बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचे तो गश्त कर रहे बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने उनको रुकवा लिया।

दरोगा ने जब गिनती की तो ड्राइवर समेत 19 लोग ऑटो में सवार थे। ड्राइवर सीट पर चालक समेत 3 लोग बैठे थे जबकि बीच वाली सीट पर 10 सवारियां बैठी थी। पीछे सामान रखने वाली जगह पर डाला खोलकर 6 सवारियों को बैठा रखा था। दरोगा सवारियों से भरी ऑटो को बरुआसागर थाने ले गए। यहां पर ऑटो को सीज कर दिया गया। फिलहाल आटो में से चालक सहित 19 सवारियां निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।