Jhansi. जिले के मऊरानीपुर तहसील के ग्राम रोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब केदारेश्वर मंदिर के पहाड़ पर एक भारी-भरकम अजगर को ग्रामीणों ने देखा।

दरअसल, शुक्रवार को दोपहर के समय ग्राम सिंगरवारा निवासी बैजनाथ प्रतिदिन की भांति अपनी बकरियों को पहाड़ पर चराने ले गया था। उसी दौरान अचानक एक भारी-भरकम अजगर के द्वारा उसके बकरे पर हमला कर दिया गया। अजगर के हमले से बकरा मर गया। यह देख कर वहां मौके पर मौजूद लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा तहसील प्रशासन, वन विभाग एवं पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने भारी-भरकम अजगर को पेड़ के पास लिपटा हुआ देखाई दिया।लगभग 15 फीट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है। इस मामले में वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष रहा। ग्रामीणों के द्वारा सूचित किए जाने के 4 घंटे बाद भी वन विभाग का कोई भी संबंधित अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर ग्रामीणों में कहीं ना कहीं गुस्सा भी देखने को मिला। फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है।