एसएसपी ने किया निलंबित, विभागीय जांच

झांसी। जिले में थाना प्रेमनगर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा और एक सिपाही की बेरहम करतूत ने वर्दी को शर्मशार कर दिया। आइसक्रीम के पैसे मांगने पर उत्तेजित ट्रेफिक एस आई ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर कान से खून निकाल दिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तो मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस मामले में दोषी एस आई को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।

झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बिजौली निवासी रोहित रेहड़ी पर आइसक्रीम बेच कर परिवार का जीवकोपार्जन करता है। मंगलवार को उसकी बहन कमल क्रांति का श्री राम महाविद्यालय हंसारी टपरियन में बीएससी का एग्जाम था। रोहित अपनी बहन को एग्जाम दिलाने के लिए रेहड़ी से हंसारी चेकपोस्ट की ओर से निकल रहा था। आरोप है कि इस दौरान हंसारी चेकपोस्ट पर तैनात ट्रैफिक के दरोगा राम निवास ने रोहित से पहले कागजात मांगे फिर आइसक्रीम ली। जब रोहित ने दरोगा से आइसक्रीम के पैसे मांगे, तो दरोगा आग बबूला हो गया और उसने सिपाही के साथ मिलकर रोहित की जमकर पिटाई कर दी।

पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि रोहित के कान के बगल से खून की धार बहने लगी और उसके मुंह पर भी घूंसा मारा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। यह पूरा घटनाक्रम वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित के बाल पकड़ कर खींच कर पुलिस कर्मी बुरी तरह से पीट रहा है। जब पूरी घटना का वीडियो सामने आया तो SSP बीबीजीएसटी मूर्ति ने सीओ ट्रैफिक को मामले की जांच सौंपी और 5 घंटे में रिपोर्ट के आधार पर एसआई रामनिवास को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैं। इस घटनाक्रम को लेकर आम जनता में दरोगा के प्रति आक्रोश है।