झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में दबंगई के बल पर प्लाट पर कब्जा के प्रयास के विरोध में पत्रकारों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा वहीं शहर कोतवाल का ध्यान आकर्षित किया। इस पर न्याय का आश्वासन मिला। कोतवाल ने तुरन्त चौकी इंचार्ज को लेखपाल से जांच करा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बताया गया है कि फोटोग्राफर सतीश साहनी पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल साहनी निवासी गुसाईपुरा थाना कोतवाली का प्लाट मौजा नई बस्ती झाँसी के आराजी नंबर 3160 मे स्थित है जिसका एरिया 50*50 मे 2500 बर्गफुट है जिसका वह मालिक व काबिज है उपरोक्त प्लाट पर अवैध कब्ज़ा करने के उद्देश्य से सुनीता राय पत्नी श्रीं रामेश्वर राय निवासी राय कॉलोनी जेल चौराहा थाना नबाबाद तथा लोकेन्द्र सिंह परिहार निवासी पठला के हनुमान के पास नई बस्ती थाना कोतवाली द्वारा प्लाट के गेट पर लगा ताला तोड़ दिया तथा दीवाल पर अपना नाम लिखकर प्लाट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की, विरोध करने पर लोकेंद्र सिंह परिहार द्वारा प्रार्थी को धमकी दी है कि अगर प्लाट पर आओगे तो जान से मार देंगे तथा प्रार्थी के उपरोक्त प्लाट को अन्य किसी व्यक्ति को बेच देंगे, उपरोक्त दबंग लोग प्रार्थी के प्लाट पर अवैध कब्जा करके उसे हड़पना चाहते है। प्रार्थी के प्लाट पर अवैध कब्जा को रोकने के लिए तहसीलदार से जांच आख्या मंगवाकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिये आईजी सुभाष बघेल को पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपाकर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की जिसमे झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू रवि शर्मा रानू साहू मनीष साहू विजय कुशवाहा अख्तर खान उदयनारायण कुशवाहा आफरीन राहुल कोष्टा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।