-रनिंग स्टाफ फैमिली सेमिनार आयोजित

झांसी jhansi। रेलवे बेसिक ट्रेनिंग सेंटर झांसी के  सेमिनार हाल में आयोजित रनिंग स्टाफ फैमिली सेमिनार में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने प्रत्येक रनिंग स्टाफ व परिजनों से व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्यायों की विस्तृत जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों एवं सुपरवाइजर को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्रम का आकर्षण लोको पायलट /स.लो.पा. द्वारा स्वयं की पत्नी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करना था । यह उनकी जिंदगी में उनके महत्व को रेखांकित करता है। सेमिनार के अंत मे एक नाट्य प्रस्तुति  में रनिंग स्टाफ द्वारा लाइन पर जाने से पूर्व क्वालिटी रेस्ट सुनिश्चित करने हेतु संदेश दिया गया ताकि संरक्षित गाड़ी संचालन संभव हो सके एवं एक सुखद एवं सम्मानित जीवन की कामना की जा सके।

कार्यक्रम में श्री ए पी गौतम वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता(परिचालन), श्री सचिन चौरसिया सहायक मंडल विद्धुत अभियंता(परिचालन), श्री एस के शर्मा सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ,15 मुख्य लोको निरीक्षकों एवं 22 परिवारों सहित 115 रनिंग स्टाफ ने भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य क्रू नियंत्रक ए के दीक्षित एवं बी टी सी प्रशिक्षक अजय सिंह यादव द्वारा किया गया।