झांसी jhansi । अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के अंतर्गत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजकीय संग्रहालय-झांसी,क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई- झांसी मंडल, बुन्देलखण्ड इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व शोध समिति तथा कला/साँस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान माला का आयोजन राजकीय संग्रहालय, झांसी में किया गया।

इस अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ नीता यादव ने बुद्ध के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्ध की शिक्षायें वर्तमान समय में हमारा मार्ग दर्शन करने में सक्षम हैं। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हर गोविंद कुशवाहा ने बौद्ध संस्थान द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बौद्ध धर्म की बारीकियों पर प्रकाश डाला। राजकीय संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ सुरेश कुमार दुबे ने बुन्देलखण्ड तथा समीपस्थ क्षेत्र में विद्यमान बौद्ध स्मारकों, मूर्तियों के बारे में पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए उनके महत्व को प्रतिपादित किया।

इस अवसर पर डॉ. धन्नूलाल गौतम, संतोष पटेरिया, जय प्रसाद तिवारी , पार्थ फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रंजना सिंह बुन्देला ने भी अपने विचार प्रकट किए। संचालन डॉ उमा पाराशर ने किया। कार्यक्रम में हरि मोहन दुबे, महेंद्र गुप्ता, सत्येंद्र दुबे, मनोज आर्य, पंकज चौधरी, जगत पटेल, सोनू गुप्ता, मनोज कुमार, अमित साहू, डी. एल गौतम, अशोक काका, डॉ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, रितेश कुमार, अंकित चौधरी, रिंकी श्रीवास्तव, दिव्या प्रजापति, संजय, मनीष आदि उपस्थित रहे।