सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित
झांसी। शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस डिपो कोछाभावर क्षेत्र के अंतर्गत हर कोच कैप्टन का प्रयास और भागीदारी जरूरी है। तीर्थांकर सिटी बस प्राइवेट लिमिटेड ग्रीन सेल के तहत आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चल रहे इस कार्यक्रम में वाहनों के सुरक्षित संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सड़क पर वाहनों व जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च है, हर प्रयास और भागीदारी जरूरी है की शपथ ली गई।
गौरतलब है कि जिले में प्रति वर्ष सड़क पर दुर्घटनाओं की वजह से सैकड़ों लोग काल के गाल में समा जाते हैं। इसमें विशेष रूप से युवा सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़क पर होने वाली मौतों में अधिकांश कारण तेज गति व नशे में वाहन चलाना है। जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रकार के नियमों का पालन करें। यदि चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें और दूसरों को प्रेरित भी करें।
इस मौके पर तीर्थांकर सिटी बस की तरफ से ऑपरेशन हेड अजय कुमार, मेंटेनेंस हेड मनोज जोशी, ए आर एम फाइनैंस एस. डी शर्मा, श्याम दुबे, मनोज कुमार मौजूद रहे ड्राइवर समेत अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहे ।