खबर फर्जी निकली, एक पकड़ा, रानी कमलापति स्टेशन पर सर्चिंग के बाद ट्रेन रवाना हुई 

भोपाल (संवाद सूत्र)। भोपाल होकर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के एस-9 कोच में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बम होने की जानकारी एस-9 कोच में यात्रा करने वाले एक युवक दी। इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ व जीआरपी को दी गई और रानी कमलापति स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई, किंतु सूचना फर्जी निकली। सूचना देने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, शुक्रवार सुबह 8.31 बजे के स्थान पर झेलम एक्सप्रेस 8:47 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी, आरपीएफ के साथ बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरे कोच को घेर लिया और उसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद करीब एक घंटे तक टीम ने पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई। जांच में किसी भी कोच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई तब सभी ने राहत की सांस ली।

इसके बाद आरपीएफ टीम ने एस-9 कोच में बैठे उस युवक को हिरासत में ले लिया, जिसमें बम होने की सूचना दी थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरी जांच पड़ताल के बाद 9:50 बजे झेलम एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

RPF कमांडेंट प्रशांत यादव ने मीडिया को बताया की ट्रेन में किसी युवक द्वारा यात्रा करते समय कहा गया कि ट्रेन में बम है. इसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन पर रोक लिया गया था। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसके अनुसार बताए गए कोच को भी पूरी तरह से चेक कर लिया गया है। इस पूरे प्रोसेस में करीब आधा घंटे का समय लगा, इसके बाद ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना कर दिया। प्रशांत यादव ने बताया कि युवक अभी मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है हालांकि पूछताछ के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।