– महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा खजुराहो-महोबा एवं महोबा-झाँसी रेल खण्ड का निरीक्षण
झांसी। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे वी के त्रिपाठी द्वारा दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शनिवार को मंडल के खजुराहो स्टेशन से निरीक्षण प्रारंभ किया गया I श्री त्रिपाठी ने खजुराहो से महोबा एवं महोबा से झाँसी रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने संरक्षा सम्बंधित सभी पहलुओं की सघन परख की I
निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने खजुराहो-महोबा तथा महोबा-झाँसी के मध्य दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को देखा तथा दोहरीकरण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिये I बताया गया कि खजुराहो-महोबा खंड में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है तथा चार्जिंग भी शुरू हो गयीI शीघ्र ही रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण उपरान्त इस मार्ग पर विद्युत इंजन से गाड़ियों का आवागमन प्रारंभ हो जायेगा तथा क्षेत्र की जनता को पहले से तेज, सुगम यात्रा का आनन्द मिलेगा, साथ ही साथ क्षेत्र के वातावरण भी प्रदूषण रहित रहेगा I
इसके अतिरिक्त उन्होंने मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर को संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिये I विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सत्य प्रकाश दुबे वरि. मंडल इंजिनीयर (पूर्व) एवं अखिल शुक्ल मंडल वाणिज्य प्रबंधक साथ रहे I