झांसी। थाना जीआरपी झांसी/आरपीएफ टीमों द्वारा 01 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26.050 कि0 ग्रा0 गांजा बरामद कर लिया। इसकी बाजारू अनुमानित कीमत करीब 06लाख 51 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव  वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झांसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 2 मई को रेलवे स्टेशन झांसी से 01अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर चमन बाबू साहू पुत्र श्याम लाल साहू नि0 ऍम.एल मेमोरियल स्कूल के पास सर्व धर्म नगर करोंदा कला हुजूर नवीबाग भोपाल हाल पता म0नं0 45गुप्ता जी का मकान बैंक कॉलोनी थाना जहागीराबाद भोपाल म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया ।

तलाशी लेने पर उसके पास से 26.050 कि0 ग्रा0 गांजा बरामद कर लिया गया। इसकी बाजारू अनुमानित कीमत करीब 06लाख 51 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2-उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह यादव आरपीएफ पोस्ट झाँसी
3-स0उ0नि0 नवीन कुमार क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी
4-हे0का0 उमेश कुमार क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी
5-हे0का0 राघवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी झाँसी
6-का0 रतन कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी
7-का0 हेमन्त कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी
8-का0 राहुल दुबे थाना जीआरपी झाँसी
9-का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट क्राइम विंग रे0सु0बल झाँसी